जेएफसी और टीबीससी के बीच होगा प्रीमियर डिवीजन का पहला मैच

जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग की शुरुआत आठ जून से होगी. लोक सभा चुनाव के कारण आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है. पहले लीग की शुरुआत एक जून से होनी थी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:24 PM

जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग की शुरुआत आठ जून से होगी. लोक सभा चुनाव के कारण आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है. पहले लीग की शुरुआत एक जून से होनी थी. जेएसए लीग की शुरुआत प्रीमियर डिवीजन के मुकाबले के साथ होगी. प्रीमियर डिवीजन का पहला मैच आठ जून को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब रिजर्व और टक्कर बप्पा क्लब (टीबीसी) के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. जेएसए लीग में कुल तीन वर्ग प्रीमियर डिवीजन, ए डिवीजन और सुपर डिवीजन में मुकाबले खेले जाते हैं. इस वर्ष जेएसए लीग के मुकाबले टेल्को सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, जेआरडी, आर्मरी मैदान, गोपाल मैदान व टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का पूर्ण फिक्सचर 27 मई को होने वाली जेएसए फुटबॉल सब कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद जारी किया जायेगा. फिलहाल जेएसए (जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन) का सचिव पद भी रिक्त है. आनंद लुइस मेनेजेज के पद छोड़ने के बाद यह पद रिक्त है. जेएसए का नया सचिव कौन होगा. इसपर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version