Jamshedpur News : कदमा में निर्माणाधीन भवन को जेएनएसी ने तोड़ा

Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बुधवार को कदमा उलियान अशोक पथ में निर्माणाधीन अवैध भवन के तीसरे तल्ले को तोड़ दिया.

By RAJESH SINGH | March 27, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बुधवार को कदमा उलियान अशोक पथ में निर्माणाधीन अवैध भवन के तीसरे तल्ले को तोड़ दिया. भवन मालिक सुरेंद्र नाथ पांडेय की ओर से बिना अनुमति निर्माण कराये जाने पर जमशेदपुर अक्षेस की ओर से पूर्व में नोटिस जारी की गयी थी. नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखने पर बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस की इंफोर्समेंट टीम दल-बल के साथ पहुंची और अवैध निर्माण को मजदूरों की मदद से तोड़ दिया. भवन मालिक की ओर से तीसरे तल्ले का निर्माण कराया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है