Jharkhand News : एक्सएलआरआइ के 100% विद्यार्थियों का प्लेसमेंट, औसत पैकेज है इतने लाख रूपये

ये ऑफर बीएफएसआइ सेक्टर की एक इंटरनेशनल कंपनी ने दिया है. इस बार अौसत पैकेज 25.08 लाख रुपये विद्यार्थियों को दिये गये. पैकेज पर कोविड-19 का किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा. पिछले साल विद्यार्थियों का अौसत पैकेज 24.30 लाख रुपये था.

By Prabhat Khabar | February 26, 2021 12:35 PM

Jharkhand News, Jamshedpur News, xlri placements 2021 जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ का कैंपस रिक्रूटमेंट प्रॉसेस 2021 संपन्न हुआ. दो दिनों तक चली इस प्रक्रिया में अंतिम रूप से संस्थान के 100 फीसदी विद्यार्थियों को देसी के साथ ही कई विदेशी कंपनियों में चयन किया गया. एक्सएलआरआइ सूत्रों के अनुसार, इस बार सर्वाधिक अॉफर 52 लाख रुपये का रहा.

ये ऑफर बीएफएसआइ सेक्टर की एक इंटरनेशनल कंपनी ने दिया है. इस बार अौसत पैकेज 25.08 लाख रुपये विद्यार्थियों को दिये गये. पैकेज पर कोविड-19 का किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा. पिछले साल विद्यार्थियों का अौसत पैकेज 24.30 लाख रुपये था.

एक्सएलआरआइ के कुल 358 विद्यार्थियों को लॉक करने के लिए 108 कंपनियां पहुंची थीं. इन कंपनियों ने कुल 370 अॉफर दिये. इनमें से 33.3 फीसदी ऐसे विद्यार्थी थे जिन्हें जहां प्री प्लेसमेंट अॉफर दिया गया था, वहां ही उन्हें फाइनल प्लेसमेंट दिया गया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version