Jfc fan at Dhatkidih on 3rd may: जेएफसी का फैन पार्क आज, सुपर कप के फाइनल मैच का होगा सीधा प्रसारण

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन की ओर से शनिवार तीन मई को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में फैन पार्क का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 2, 2025 4:07 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन की ओर से शनिवार तीन मई को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में फैन पार्क का आयोजन किया जायेगा. फैन पार्क में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और एफसी गोवा के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन पर होगा. फैन पार्क की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. इसके अलावा फैन पार्क में दर्शकों के लिए फन गेम व फुटबॉल से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी होगी. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब पूरे भारत में इकलौती फुटबॉल क्लब है जो, अपने घरेलू दर्शकों के लिए फैन पार्क का आयोजन करती है. आइपीएल में बीसीसीआइ की ओर से फैन पार्क का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है