Jamshedpur News : सीतारामडेरा : काम के दौरान सीढ़ी से गिरकर दो मजदूर घायल
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में भवन निर्माण का कार्य कर रहे दो मजदूर सीढ़ी से गिरकर जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में भवन निर्माण का कार्य कर रहे दो मजदूर सीढ़ी से गिरकर जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घायल होने वालों में श्रीनाथ और शिबू शामिल है. श्रीनाथ को गंभीर चोट लगने के कारण उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना के बारे में घायल शिबू ने बताया कि वे लोग करीब चार माह से काम कर रहे हैं. घटना के समय वह गिट्टी लेकर बांस की सीढी से ऊपर चढ़ रहा था, इसी बीच पैर स्लिप करने से अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा. उसके पीछे श्रीनाथ भी बांस की सीढ़ी पर चढ़ रहा था, जिससे वह भी गिरकर जख्मी हो गये. घटना के बाद मकान मालिक फौरन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये. जहां दोनों का इलाज कराया गया. पूछे जाने पर बताया कि दोनों मजदूर सेफ्टी बेल्ट नहीं पहने थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
