Jamshedpur News : गोली लगने के छह दिन बाद शुभम की रिम्स में मौत, लगी थी 5 गोली

Jamshedpur News : धातकीडीह मेन रोड में 19 फरवरी को स्कूटी और बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारे जाने के छह दिन बाद, धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी शुभम घोष उर्फ शिवम की मंगलवार रात रांची के रिम्स अस्पताल में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:49 AM

Jamshedpur News :

धातकीडीह मेन रोड में 19 फरवरी को स्कूटी और बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारे जाने के छह दिन बाद, धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी शुभम घोष उर्फ शिवम की मंगलवार रात रांची के रिम्स अस्पताल में मौत हो गयी. शुभम को पांच गोलियां लगी थीं. तीन सीने में, एक गर्दन में और एक आंख के पास. शुभम के पिता मुन्ना घोष के अनुसार, मंगलवार देर शाम डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकालने की तैयारी कर रहे थे, तभी शुभम ने दम तोड़ दिया. शुरुआत में चार दिन तक टीएमएच के आईसीयू में इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया था. शव को शीतगृह में रखा गया है और बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

गौरतलब है कि शुभम अपने दो साथियों, राहुल और काशीनाथ, के साथ सत्तू लेने गया था, तभी हमलावरों ने गोली मार दी थी. वारदात के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज विभर, विशाल विभर (कदमा लिंक रोड), सोएब अख्तर उर्फ शिबू, मो. आसिफ, परवेज खान उर्फ कैश (कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2), सोमेश राव उर्फ शिबू (कदमा रामजनमनगर) और सोनू झा (टेल्को प्रेमनगर) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है