Jamshedpur News : टाटा स्टील में ऑपरेटर ट्रेनी के दूसरे बैच की शुरुआत

Jamshedpur News : टाटा स्टील में बीएससी पास कर्मचारियों के लिए ऑपरेटर ट्रेनी (ओटी) के दूसरे बैच की लॉन्चिंग हुई.

By RAJESH SINGH | March 18, 2025 1:08 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील में बीएससी पास कर्मचारियों के लिए ऑपरेटर ट्रेनी (ओटी) के दूसरे बैच की लॉन्चिंग हुई. सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में एसएनटीआई के चीफ जय सिंह पांडा, एचआर अधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु मौजूद थे. इस बैच में 50 कर्मचारियों को शामिल किया गया है. दस माह की ट्रेनिंग पूरी करने पर ये कर्मचारी डिप्लोमा होल्डर के समकक्ष माने जायेंगे और आइएल-6 स्तर की परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे. पहले यह ट्रेनिंग बंद कर दी गयी थी, लेकिन यूनियन की पहल पर 2023 में इसे फिर शुरू किया गया. यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि इससे कर्मचारियों के करियर ग्रोथ में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है