Jamshedpur News : विधायक सरयू राय के होली मिलन समारोह में झूमते रहे लोग

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह रंगारंग रहा. बिष्टुपुर आवास पर भोजपुरी गीतों पर रविवार की शाम फगुआ की जो रसधारा बही, वह शाम तक बहती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:01 PM

सांसद विद्युत वरण महतो भी पहुंचे, महिलाओं ने खूब जमाया रंग, सामूहिक भोज में जुटे सभी

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह रंगारंग रहा. बिष्टुपुर आवास पर भोजपुरी गीतों पर रविवार की शाम फगुआ की जो रसधारा बही, वह शाम तक बहती रही. विधायक सरयू राय ने भी झाल बजाकर फगुआ की गीतों में सुर मिलाया. आगंतुकों ने विधायक सरयू राय को गुलाल लगाया और होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. होली मिलन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने श्री राय को गुलाल लगाया और काफी देर तक साथ में रहे. महिलाओं में होली मिलन को लेकर खासा उत्साह दिखा. भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरकी. इसके बाद सभी ने सामूहिक भोजन भी किया. आयोजन में हरिकिशोर तिवारी, मुरलीधर केडिया, सुरेश संथालिया, मुकेश मित्तल, कन्हैया सिंह, मानव केडिया, आफताफ अहमद सिद्दकी समेत काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन से जुड़े लोग व बुद्धिजीवी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है