Jamshedpur News : नालियों की सफाई के लिए मानगो निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम क्षेत्र में आप रहते हैं और आपके गली, मुहल्ले में नालियां जाम है. साफ-सफाई नहीं हो रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:19 AM

शिकायत के 48 घंटे के अंदर करायी जायेगी सफाई

सफाई के लिए पर्यवेक्षक, नोडल पदाधिकारी की तैनाती

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम क्षेत्र में आप रहते हैं और आपके गली, मुहल्ले में नालियां जाम है. साफ-सफाई नहीं हो रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के 48 घंटे के अंदर नगर निगम विशेष सफाई करायेगा. इसके लिए उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश से नगर निगम के सभी वार्ड में पर्यवेक्षक, निरीक्षक और नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई नियमित रूप से करायी जानी है. सफाई कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जोन के अनुसार सभी सफाई पर्यवेक्षक, निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. उप नगर आयुक्त के आदेश से सहायक नगर आयुक्त ने निगम के सभी सुपरवाइजर, निरीक्षक को अपने-अपने जोन में अवस्थित सभी छोटी-बड़ी नालियों की नियमित सफाई कराना सुनिश्चित करने, सिटी मैनेजर सह नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव नियमित निरीक्षण करेंगे और दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षेक, निरीक्षक का नाम मोबाइल नंबर

जोन 01, 02 एवं 08 – राजेश कुमार सिंह – 7004519210, मो. कासिम 9709214295, प्रमोद कुमार 8507764113जोन 03, 04 एवं 05 – राकेश कुमार – 8409694804, राज कमल 8877437089, अनिल कुमार यादव, 9122516528जोन 06, 07 एवं 09 – कुमार अंशुमन – 8789559592 , कृष्णा कुमार – 9155095111नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव, नगर प्रबंधक 8825387055

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है