Jamshedpur News : जेएनएसी ने ई-टेंडरिंग से निकला पार्किंग का टेंडर

Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के अंदर दो पहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए ई-टेंडरिंग की शुरुआत की है. कोल्हान प्रमंडल में पहली बार किसी नगर निकाय ने ई-टेंडरिंग से पार्किंग का टेंडर निकाला है.

By RAJESH SINGH | April 6, 2025 1:00 AM

राज्यभर के संवेदक टेंडर में 11 अप्रैल की शाम 4 बजे तक ले सकते हैं हिस्सा

कोल्हान प्रमंडल में पहली बार किसी निकाय में निकला ई-टेंडरिंग से पार्किंग का टेंडर

Jamshedpur News :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के अंदर दो पहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए ई-टेंडरिंग की शुरुआत की है. कोल्हान प्रमंडल में पहली बार किसी नगर निकाय ने ई-टेंडरिंग से पार्किंग का टेंडर निकाला है. अब शहर के अंदर साकची और बिष्टुपुर के पार्किंग स्थलों की बंदोस्ती ई-टेंडरिंग के जरिये ही होगाी. ई-टेंडरिंग में उसे ही पार्किंग का ठेका आवंटित किया जायेगा, जिसकी बोली अधिक होगी. 11 अप्रैल की शाम 4 बजे तक राज्य के किसी भी जगह से संवेदक आवेदन कर सकते हैं.

राज्यभर के ठेकेदार ले सकेंगे टेंडर में भाग

पार्किंग के लिए ई-टेंडरिंग की शुरुआत होने से राज्यभर के संवेदक अब टेंडर में भाग ले सकेंगे. अब तक जेएनएसी के ज्यादातर पुराने ठेकेदार ही पार्किंग का ठेका लेने में कामयाब होते थे या टेंडर में भाग नहीं लेते थे. जिससे डिपार्टमेंटल स्तर पर पार्किंग शुल्क की वसूली के लिए जेएनएसी को बाध्य होना पड़ता था. पार्किंग में माफिया राज खत्म करने के लिए सभी पार्किंग स्थलों का ठेका ई-टेंडरिंग के जरिये अब कर दिया गया.

इन क्षेत्रों के लिए निकला टेंडर

साकची ग्रुप संख्या 1साकची ग्रुप संख्या 2साकची ग्रुप संख्या 3

साकची ग्रुप संख्या 5बिष्टुपुर ग्रुप संख्या 6

बिष्टुपुर ग्रुप संख्या 7

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है