Jamshedpur News : विस्थापितों ने की सरकार व कंपनी से समाधान की मांग, छह प्रस्ताव पारित

Jamshedpur News : डिमना डैम हेलीपेड मैदान में डिमना डैम और टाटा कंपनी से हुए विस्थापितों ने बैठक की. विस्थापितों ने अपनी मांगों और समस्याओं को रखा और राज्य सरकार, टाटा कंपनी से समाधान की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 7:55 PM

डिमना डैम और टाटा कंपनी से हुए विस्थापितों ने की बैठक

Jamshedpur News :

डिमना डैम हेलीपेड मैदान में डिमना डैम और टाटा कंपनी से हुए विस्थापितों ने बैठक की. विस्थापितों ने अपनी मांगों और समस्याओं को रखा और राज्य सरकार, टाटा कंपनी से समाधान की मांग की. बैठक में छह प्रस्ताव पारित किये गये. पारित प्रस्ताव में टाटा कंपनी और डिमना डैम से हुए विस्थापितों को विस्थापित प्रमाण पत्र देने, 1932 खतियान के आधार पर विस्थापितों को चिह्नित करने, विस्थापितों को पुनर्वास व मुआवजा देने, 1996 के सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने, डिमना डैम विस्थापित के साथ त्रिपक्षीय वार्ता को प्रारंभ करने, डिमना डैम और टाटा कंपनी में जो जमीन कंपनी के अधीन नहीं है. उसे अधिक भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत पुनः विस्थापितों को वापस करने और टाटा कंपनी की बहाली में डिमना डैम और टाटा कंपनी से हुए विस्थापितों को प्राथमिकता देने, कंपनी के ठेकेदारी में भी विस्थापितों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव शामिल है. बैठक में विस्थापितों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की. बैठक में हरमोहन महतो, दीपक रंजीत, प्रहलाद गोप, उत्तम कुमार प्रधान, देवन सिंह, सोहन सिंह, गोपाल माझी, तपन पांडा, गौर हेम्ब्रम, निरंजन गौड़, मधुसूदन प्रधान, प्रोबध सिंह, सारथी दास, प्रदीप कुमार सोरेन आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है