Jamshedpur News : गोदाम में एसीपी बोर्ड गिरने से दुकानदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित डायमंड कांच घर के मालिक विजय पोद्दार (45) की सोमवार दोपहर गोदाम में एसीपी सीट गिरने से दबकर मौत हो गयी.

By RAJESH SINGH | March 18, 2025 1:29 AM

परसुडीह में डायमंड कांच घर के नाम से दुकान है विजय पोद्दार का

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित डायमंड कांच घर के मालिक विजय पोद्दार (45) की सोमवार दोपहर गोदाम में एसीपी सीट गिरने से दबकर मौत हो गयी. घटना करीब 12:30 बजे की है, जब वह गोदाम से एसीपी सीट निकाल रहे थे, तभी भारी सीट का एक बड़ा हिस्सा अचानक उन पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. गोदाम से तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें मलबे के नीचे से बाहर निकाला और तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, खासमहल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों को संतोष नहीं हुआ तो वे विजय पोद्दार को लेकर टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. विजय पोद्दार लक्ष्मीनगर के रहने वाले थे और उनकी दुकान में फोटो फ्रेमिंग, एल्युमिनियम व एसीपी सीट का काम होता था. उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी बेसुध हो गईं, वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. घटना से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है