Jamshedpur News : टाटा स्टील में सिक्योरिटी रिस्क कमेटी का गठन, डीबी सुंदर रमम को बने चेयरपर्सन

Jamshedpur News : टाटा स्टील के सिक्योरिटी रिस्क सब कमेटी का गठन किया गया है. कंपनी के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन के स्तर पर इसका गठन किया गया है

By RAJESH SINGH | May 24, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के सिक्योरिटी रिस्क सब कमेटी का गठन किया गया है. कंपनी के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन के स्तर पर इसका गठन किया गया है, जिसके तहत वीपी कारपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रमम को इसका चेयरपर्सन, चीफ सिक्योरिटी कलिंगानगर व मेरामंडली प्रकाश संजय को वैकल्पिक चेयरपर्सन और चीफ सिक्योरिटी व ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा को संयोजक बनाया गया है. चीफ क्लाउड इंफ्रा नेटवर्क व साइबर सिक्योरिटी मृणाल कांति पाल को आइटीएस का इनवाइटी बनाया गया है. सदस्य के तौर पर वीपी लांग प्रोडक्ट आशीष अनुपम, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, पीइओ देबाशीष चौधरी, सीआइओ जयंता बनर्जी, चीफ इंटेलिजेंस जीतेंद्र सिंह शेखावत, जीएम ऑपरेशन कलिंगानगर कर्मवीर सिंह, वीपी टीक्यूएम जीएसपी व सप्लाई चेन पीयूष गुप्ता, वीपी मार्केटिंग व सेल्स प्रभात कुमार, चीफ इंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट प्रवीण कुमार विलसन पूर्ति, वीपी कारपोरेट फाइनांस स्मिता शाह, वीपी रॉ मैटेरियल संदीप कुमार, वीपी ऑपरेशन मेरामंडली उत्तम सिंह, चीफ ग्रुप एचआरआइआर जुबिन पालिया को सदस्य बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है