जमशेदपुर में पुलिस पेट्रोलिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग शुरू, डिजिटल पेमेंट की तरह स्कैन कर देंगे मौजूदगी का प्रमाण

नयी व्यवस्था के तहत शहरी क्षेत्र के 18 थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर अबतक 786 क्यूआर कोड लगाये जा चुके हैं. ये क्यूआर कोड शहरी क्षेत्र के सभी बैंक, एटीएम मशीन और आभूषण दुकानों के पास लगाये गये हैं

By Prabhat Khabar | March 13, 2023 1:04 PM

डिजिटल पेमेंट की तरह पुलिस पेट्रोलिंग सिस्टम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू हो गयी है. जमशेदपुर में गश्ती के दौरान पुलिस की टीम शहर के अलग-अलग संवेदनशील क्षेत्रों में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी मौजूदगी का प्रमाण देगी. यह व्यवस्था ठीक वैसे ही काम करेगी, जैसे दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया जाता है.

नयी व्यवस्था के तहत शहरी क्षेत्र के 18 थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर अबतक 786 क्यूआर कोड लगाये जा चुके हैं. ये क्यूआर कोड शहरी क्षेत्र के सभी बैंक, एटीएम मशीन और आभूषण दुकानों के पास लगाये गये हैं. पेट्रोलिंग के लिए इस क्षेत्रों में जाने वाली टीम अलग-अलग जगहों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन पर थाने के कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजेगी.

संबंधित थाना प्रभारी क्यूआर कोड की रिपोर्ट की जांच करेंगे.अलग-अलग इलाकों में असामाजिक तत्वों की ओर से की जाने वाली अड्डेबाजी की निगरानी में भी नये सिस्टम की मदद ली जायेगी.

गश्ती के दौरान पुलिस टीम करेगी स्कैन

शहरी क्षेत्र में लगे क्यूआर कोड सिस्टम

थाना क्यूआर कोड सं.

आजादनगर 24

बागबेड़ा 16

बिरसानगर 22

बिष्टुपुर 162

बर्मामाइंस 11

गोलमुरी 61

थाना क्यूआर कोड सं.

गोविंदपुर 16

जुगसलाई 45

कदमा 31

एमजीएम 13

मानगो 63

उलीडीह 26

थाना क्यूआर कोड सं.

परसुडीह 42

साकची 155

सिदगोड़ा 20

सीतारामडेरा 26

सोनारी 24

टेल्को 29

Next Article

Exit mobile version