Jamshedpur News : मानगो : सात मुहल्लों में 48 घंटे से जल संकट, छह हजार आबादी परेशान

Jamshedpur News : मानगो आस्था अपार्टमेंट के समीप स्थित मानगो जलापूर्ति जोन नंबर-3 के जलमीनार का मोटर जल जाने से पिछले दो दिनों से मानगो के सात मुहल्लों में जलापूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 7:59 PM

रविवार को नहीं हो सका जले मोटर का मरम्मत, इइ ने वाटर फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

5 मार्च को मरम्मत कर लगाया गया था मोटर, 8 मार्च को फिर जला

प्रभावित मुहल्ले

संकोसाई

पोस्ट ऑफिस रोड

टीचर्स कॉलोनी

उलीडीह

कृष्णानगर

रामनगर

श्यामनगर

Jamshedpur News :

मानगो आस्था अपार्टमेंट के समीप स्थित मानगो जलापूर्ति जोन नंबर-3 के जलमीनार का मोटर जल जाने से पिछले दो दिनों से मानगो के सात मुहल्लों में जलापूर्ति ठप है. इससे करीब छह हजार आबादी को भारी परेशानी हो रही है. जल संकट की वजह से आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. अब तक 100 से ज्यादा शिकायतें पीएचइडी कार्यालय, उपायुक्त और मानगो नगर निगम कार्यालय में दर्ज हो चुकी है.

मरम्मत में देरी, रविवार को ठप रहा काम

रविवार को अवकाश होने के कारण पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल कार्यालय जले हुए मोटर की मरम्मत नहीं कर सका. हालांकि, विभाग ने सोमवार को हर हाल में मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने का दावा किया है.

इइ ने किया निरीक्षण, गड़बड़ियों को किया नोट

पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने रविवार को मानगो के 15 नंबर वाटर फिल्टर प्लांट (डब्ल्यूटीपी) का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्लांट में मौजूद कमियों और त्रुटियों को नोट किया.

तीन दिन में फिर जल गया मोटर

मानगो जलापूर्ति जोन नंबर-3 के जलमीनार में 5 मार्च को मरम्मत किया गया मोटर लगाया गया था, लेकिन 8 मार्च को फिर जल गया. आशंका है कि या तो मोटर पर ओवरलोड था या फिर मरम्मत कार्य घटिया किया गया. मोटर को गोलमुरी स्थित ग्लोरी रिपेयर सेंटर में मरम्मत के लिए भेजा गया है.

पीएचइडी मुख्यालय सख्त, अधिकारियों को फटकार

पिछले दो दिनों से जलापूर्ति बाधित होने पर आम उपभोक्ताओं की शिकायतों को पीएचइडी मुख्यालय ने गंभीरता से लिया. विभाग के वरीय अधिकारियों ने इइ और उनकी टीम को फटकार लगायी. साथ ही, झारखंड विधानसभा और विभाग में इइ को तलब करते हुए मुख्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया. उन्हें बिना देर किये जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

वर्जन…

मानगो में जलमीनार का मोटर जल गया है. इसे जल्द से जल्द बनवाकर प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति शुरू की जायेगी.

– सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, आदित्यपुर प्रमंडलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है