Jamshedpur News : डीएमएफटी फंड से जिले के 278 स्कूलों में होगा किचन शेड का निर्माण

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को पीएम पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 8:58 PM

उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ पीएम पोषण की समीक्षा की

स्कूली बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का दिया निर्देश

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को पीएम पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 220 रसोईघर शेड का निर्माण हुआ था. जिले के 278 और स्कूलों में नये शेड का निर्माण करना है. इस पर उपायुक्त श्री मित्तल ने डीएमएफटी फंड से 278 स्कूलों की रसोईघर में शेड निर्माण को लेकर प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया. ताकि बारिश व गर्मी के मौसम में स्कूली बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही अच्छे से दोपहर का भोजन तैयार हो सके.

बच्चों के पोषण की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश

वर्तमान में जिले के 278 स्कूलों के किचन में शेड नहीं है. इस कारण गर्मी और बारिश के दिनों में मध्याह्न भोजन तैयार करने में काफी परेशानी होती है. बैठक में स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच पोषाहार वितरण, नियमित स्वास्थ्य जांच, रसोईघर की स्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के पोषण की स्थिति में सुधार लाने, कुपोषण को रोकने के लिए नियमित पौष्टिक आहार देने तथा बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी करने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मौसमी साग-सब्जी, फल, अनाज आदि भी मेन्यू में शामिल करने की बात कही गयी. बैठक में भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण की स्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, सभी बीईईओ, बीपीओ व शिक्षक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है