Jamshedpur News : छोलागोड़ा से परसुडीह चौक तक जर्जर सड़क निर्माण की मांग

Jamshedpur News : सरजामदा में मंगलवार को बिरसा रूरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी की एक बैठक शंकर चंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 5:59 PM

बस्तीवासी 25 को बीडीओ से मिलकर सौंपेंगे मांग पत्र

Jamshedpur News :

सरजामदा में मंगलवार को बिरसा रूरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी की एक बैठक शंकर चंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छोलागोड़ा मैदान से कोचाकुल्ही होते हुए छोटा हनुमान मंदिर परसुडीह चौक तक की जर्जर सड़क की समस्या पर चर्चा की गयी. श्री गोप ने कहा कि सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर निकल आये हैं. जिसकी वजह से लोगों का पैदल आना-जाना मुश्किल हो गया है. जर्जर सड़क के संबंध में मुखिया, पंसस, प्रमुख, विधायक व बीडीओ को भी लिखित रूप में जानकारी दी गयी है. बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. 25 मार्च को बस्तीवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुन: बीडीओ से मिलेगा और लिखित मांग पत्र सौंपेगा. इसके साथ ही स्थानीय विधायक को भी एक मांग पत्र सौंपा जायेगा. इसके बाद भी जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो बस्तीवासी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे. इस अवसर पर सोहन देवगम, गुरुचरण तियु, विक्रम होनहागा, जितेन भूमिज, रवींद्र पूर्ति, नाजीर टुडू, सावन बारी, सिकंदर हेंब्रम, बोका सामद, संगीता तियु, रामसिंह भूमिज समेत काफी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है