Jamshedpur News : गोलमुरी में युवक पर चापड़ से हमला, दो गिरफ्तार, कार जब्त

Jamshedpur News : गोलमुरी थाना अंतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के पास शुक्रवार को युवकों ने टुइलाडूंगरी निवासी तेजपाल सिंह पर चापड़ से हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 1:29 AM

आरोपी राजा की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

Jamshedpur News :

गोलमुरी थाना अंतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के पास शुक्रवार को युवकों ने टुइलाडूंगरी निवासी तेजपाल सिंह पर चापड़ से हमला कर दिया. जिसमें तेजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. घटना सुबह 7.45 बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. परिजनों ने घायल तेजपाल सिंह को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में घायल तेजपाल सिंह ने गोलमुरी थाना में गोलमुरी टुइलाडूंगरी बी ब्लॉक निवासी राजा, उवैश, जाकिर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने आरोपियों के घर में छापेमारी की. पुलिस ने राजा के घर में छापेमारी कर उसके भाई को हिरासत में लिया है. इसके अलावा उसकी कार को जब्त कर ले गयी. इसके अलावा जावेद को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार राजा फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. उसके खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है.घायल तेजपाल सिंह के अनुसार वे सुबह जा रहे थे. राास्ते में आरडी टाटा गोलचक्कर के पास आईटेन कार में सवार राजा समेत उसके साथियों ने चापड़ से हमला कर दिया. उनलोगों ने चापड़ से पेट, छाती और बांह पर हमला किया. उनलोगों के हाथ में पिस्तौल भी था. किसी तरह जान बचाकर मैं घर की ओर भागा तो राजा और जावेद पिस्तौल लेकर मेरे घर में घुस गये. इसी क्रम में उनका पिस्तौल गिर गया. जो सीसीटीवी में कैद हो गयी. हमला करने के बाद सभी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है