Jamshedpur News : छत पर सोया था पुट्टी मिस्त्री, देर रात पत्नी की नींद खुली तो रह गयी हक्का-बक्का

Jamshedpur News : मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह कुमरूम बस्ती निवासी दीपक मंडल (25 वर्ष) ने मंगलवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.

By RAJESH SINGH | March 19, 2025 7:22 PM

मानगो में पुट्टी मिस्त्री ने की आत्महत्या

Jamshedpur News :

मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह कुमरूम बस्ती निवासी दीपक मंडल (25 वर्ष) ने मंगलवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. वह पुट्टी-पेरिस का काम करता था. देर रात परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट आये.

बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत और पूर्व उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मानगो थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार दीपक रात में छत पर पत्नी के साथ सोया था, लेकिन देर रात वह नीचे आकर कमरे में फंदे से लटक गया. पत्नी की नींद खुलने पर दीपक को छत पर न पाकर उसने नीचे जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. वेंटिलेटर से झांकने पर दीपक फंदे से लटका मिला. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है