Jamshedpur News : झूठे आरोपों से राहुल का परिवार परेशान, सिदगोड़ा थाना में दर्ज करायी शिकायत

Jamshedpur News : सिदगोड़ा शिव सिंह बगान निवासी राहुल सिंह और नवीन सिंह ने गुरुवार को सिदगोड़ा थाना में मनप्रीत सिंह की मां सोनी कौर और पिता हरजिंदर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

By RAJESH SINGH | March 13, 2025 7:24 PM

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा शिव सिंह बगान निवासी राहुल सिंह और नवीन सिंह ने गुरुवार को सिदगोड़ा थाना में मनप्रीत सिंह की मां सोनी कौर और पिता हरजिंदर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनी कौर द्वारा लगाये गये आरोप निराधार और झूठे हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार झूठी शिकायत दर्ज कराकर उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है, जिससे उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. राहुल सिंह के अनुसार, वह हाल ही में उत्तर प्रदेश गये थे और बुधवार की शाम पत्नी के साथ वापस लौटे. इसके बावजूद, उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाकर सोनी कौर और हरजिंदर सिंह ने सिदगोड़ा थाना में शिकायत की है. राहुल ने यह भी बताया कि उनके पिता कालिका सिंह पिछले कई महीनों से गांव में रह रहे हैं.

गौरतलब है कि बुधवार रात मनप्रीत सिंह की मां सोनी कौर और पिता हरजिंदर सिंह ने राहुल सिंह, उनके भाई अक्षय सिंह, नवीन सिंह समेत अन्य पर घर के पास हंगामा करने और धमकी देने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है