Jamshedpur News : एलबीएसएम कॉलेज में कवि गोष्ठी आयोजित

Jamshedpur News : एलबीएसएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के लिटरेरी क्लब द्वारा गुरुवार को विश्व कविता दिवस पर बहुभाषिक कवि गोष्ठी आयोजित की गयी.

By RAJESH SINGH | March 21, 2025 1:13 AM

Jamshedpur News :

एलबीएसएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के लिटरेरी क्लब द्वारा गुरुवार को विश्व कविता दिवस पर बहुभाषिक कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्रिंसिपल व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक कुमार झा ने किया. उन्होंने कहा कि साहित्य समाज को जोड़ने का कार्य करता है और कविता इसका सशक्त माध्यम है. इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में रविंद्र नाथ मुर्मू, जोब मुर्मू, ताला टुडू, पीतांबर माझी, वीर प्रताप मुर्मू शामिल थे. मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रागिनी भूषण ने कविता के रस और छंदों पर प्रकाश डाला. संथाली कवि व साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता भोगला सोरेन ने संथाली में काव्य पाठ किया. इसके अलावा, डॉ. विजय प्रकाश (मैथिली), शबनम प्रवीण (उर्दू), और डॉ. मौसमी पॉल (हिंदी) समेत कई साहित्यकारों ने विभिन्न भाषाओं में काव्य पाठ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है