Jamshedpur News: ट्रैफिक कॉलोनी के क्वार्टर से हटाया जायेगा अवैध कब्जा
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन के ट्रैफिक कॉलोनी में स्थित रेलवे के क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाने के लिए कई क्वार्टर में रहनेवाले लोगों को नोटिस दी गयी है. उनको क्वार्टर खाली करने को कहा गया है.
रेलवे ने 36 दुकानों को भी हटाने की दी नोटिस
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के ट्रैफिक कॉलोनी में स्थित रेलवे के क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाने के लिए कई क्वार्टर में रहनेवाले लोगों को नोटिस दी गयी है. उनको क्वार्टर खाली करने को कहा गया है. बताया जाता है कि एरिया मैनेजर ने उस इलाके का भ्रमण किया गया था. इस दौरान उनको शिकायत मिली थी कि कई क्वार्टर पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसके बाद उन्होंने एस्टेट के लोगों को तत्काल अवैध कब्जा हटाने को कहा था. जिसके बाद नोटिस दी गयी है. वहीं, टाटानगर रेलवे स्टेशन से लोको पायलट शेड और बागबेड़ा की ओर जाने वाली सड़क से करीब 36 दुकानों को भी हटाने का नोटिस रेलवे की ओर से दी गयी है. डीआरएम के आदेश के बाद इन सारे इलाके को रेलवे खाली कराना चाहती है, ताकि टाटानगर के री-डेवलपमेंट के काम को तेजी लायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
