Jamshedpur News : वास्तु विहार में नाला को लेकर विवाद गहराया, हुई हाथापाई

Jamshedpur News: एमजीएम थाना अंतर्गत वास्तु विहार में नाला और खेल के मैदान को लेकर विवाद गहरा गया है. इसी बीच मंगलवार की रात अधिवक्ता नीलम सिन्हा की कार को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:01 AM

अधिवक्ता की कार को किया क्षतिग्रस्त

Jamshedpur News:

एमजीएम थाना अंतर्गत वास्तु विहार में नाला और खेल के मैदान को लेकर विवाद गहरा गया है. इसी बीच मंगलवार की रात अधिवक्ता नीलम सिन्हा की कार को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले को लेकर वास्तु विहार में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस संबंध में बुधवार को कॉलोनी के कुछ लोगों के साथ अधिवक्ता नीलम सिन्हा के पति राजीव सिन्हा ने एमजीएम थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में राजीव सिन्हा ने बताया है कि कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा नाला को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा बच्चों के खेलने के मैदान को भी बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका हमलोगों ने मंगलवार को विरोध किया था. इसके बाद कॉलोनी के आरके सिंह, उनकी पत्नी, बेटा चंदन और चमन समेत कुछ लोग गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारु हो गये. कुछ लोगों ने मंगलवार की रात कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है