Jamshedpur News : क्रिकेटर सौरभ तिवारी ड्यूटी पर लौटे, टाटा स्टील के कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन

टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन और प्रमोशन किया गया है. टाटा स्टील टीएस ग्रुप प्रोक्योरमेंट पीटीइ लिमिटेड आइएल-3 एरिक दास को हेड मार्केटिंग व सेल्स एपएएमडी बनाया गया है.

By RAJESH SINGH | March 18, 2025 1:06 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन और प्रमोशन किया गया है. टाटा स्टील टीएस ग्रुप प्रोक्योरमेंट पीटीइ लिमिटेड आइएल-3 एरिक दास को हेड मार्केटिंग व सेल्स एपएएमडी बनाया गया है. वे चीफ मार्केटिंग व सेल्स एफएएमडी को रिपोर्ट करेंगे और कोलकाता से कामकाज देखेंगे. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी को मैनेजर स्पोर्ट्स के पद पर फिर से बहाल कर दिया गया है. वे टाटा स्टील से लंबी छुट्टी पर थे, जिसके बाद वे फिर से ज्वाइन किये हैं. सौरभ तिवारी हेड एडवेंचर प्रोग्राम व स्पोर्ट्स एकेडमी को रिपोर्ट करेंगे.टाटा स्टील के चीफ फ्यूल मैनेजर एच अमरनाथ व्यास को प्रमोशन दिया गया है. उनको आइएल-2 स्तर का अधिकारी बनाया गया है. वे इससे पहले आइएल-3 स्तर के अधिकरी थे. 15 सितंबर 2024 को उनका पदस्थापन किया गया था. वे अपने चीफ फ्यूल मैनेजमेंट के ही पद पर काम करेंगे, लेकिन उनको प्रमोशन दिया गया है. इसी तरह टाटा स्टील के स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड में पदस्थापित मानस बंदोपाध्याय को तीन साल के लिए टाटा स्टील मिनरल्स कनाडा भेज दिया गया है. तीन साल के लिए उनका पदस्थापन किया गया है. वे भुवनेश्वर के बाद कनाडा जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है