Jamshedpur News : बिना लाइसेंस के आइएसआइ मार्का का उपयोग कर रही थी यह कंपनी, बीआइएस की टीम ने की कार्रवाई

Jamshedpur News : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) जमशेदपुर शाखा ने 27 मार्च को कोडरमा जिले के गझंडी स्थित मेसर्स त्रिवेणी गोल्ड पाइप में छापेमारी कर 36,570 पाइप (प्रत्येक की लंबाई 3 मीटर) जब्त किये.

By RAJESH SINGH | March 27, 2025 7:40 PM

कोडरमा के मेसर्स त्रिवेणी गोल्ड पाइप में छापेमारी कर 36,570 पाइप किया जब्त

Jamshedpur News :

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) जमशेदपुर शाखा ने 27 मार्च को कोडरमा जिले के गझंडी स्थित मेसर्स त्रिवेणी गोल्ड पाइप में छापेमारी कर 36,570 पाइप (प्रत्येक की लंबाई 3 मीटर) जब्त किये. यह फर्म बिना वैध लाइसेंस के आइएसआइ मार्क का उपयोग कर रही थी. यह फर्म विद्युत प्रतिष्ठानों के लिए पाइप बनाने का काम करती है. बीआइएस के निदेशक सह जमशेदपुर प्रमुख कुणाल कुमार के निर्देश पर वैज्ञानिक-ई कौशलेंद्र कुमार, वैज्ञानिक-डी दिलीप चट्टर और पीएस रोहित कुमार की टीम ने कार्रवाई की. जब्त पाइप बीआइएस लाइसेंसिंग मानकों का उल्लंघन करते पाये गये.

वैज्ञानिक-ई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि फर्म ने बीआइएस अधिनियम, 2016 की धारा 17 का उल्लंघन किया है. इसके तहत दोषी पाये जाने पर दो साल की जेल या 2 लाख रुपये जुर्माना अथवा जब्त सामान के मूल्य का 10 गुना तक जुर्माना हो सकता है. बीआइएस ने कहा कि वह बाजार में उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है