Jamshedpur News :विधायक सविता की पुत्री स्नेहा को आज आशीर्वाद देने आयेंगे मुख्यमंत्री हेमंत व कल्पना सोरेन
Jamshedpur News : झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो व ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की दूसरी पुत्री स्नेहा महतो को आशीर्वाद देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन उलियान पहुंचेंगी.
Jamshedpur News :
झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो व ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की दूसरी पुत्री स्नेहा महतो को आशीर्वाद देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन उलियान पहुंचेंगी. झामुमो नेता राजीव कुमार महतो काबलू ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर सवा दो बजे रांची से उड़ान भरेगा और पौने तीन बजे वे सोनारी हवाई अड्डा पर लैंड करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम जायेंगे. आधा घंटा वहां ठहरने के बाद वे फिर सोनारी हवाई अड्डा से रांची के लिए लौट जायेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो की पुत्री स्नेहा का विवाह सिल्ली निवासी रितेश के साथ हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
