Jamshedpur News : देर रात शहर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, एसएसपी ने की मॉनिटरिंग
Jamshedpur News : क्राइम कंट्रोल करने को लेकर सोमवार की देर रात एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर शहर के सभी थाना क्षेत्र में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया
Jamshedpur News :
क्राइम कंट्रोल करने को लेकर सोमवार की देर रात एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर शहर के सभी थाना क्षेत्र में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. एसएसपी किशोर कौशल भी साकची और कुछ थाना क्षेत्र के चौक- चौराहों पर खुद पहुंचे और आने-जाने वाले लोगों की हो रही चेकिंग को देखा. इस दौरान एसएसपी ने कई दिशा-निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिये. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी मौजूद थे. उसके बाद एसएसपी किशोर कौशल सीएसआर परिसर पहुंचे, जहां से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर हो रही चेकिंग को देखा. बताया जाता है कि शहर के 17 थाना क्षेत्र में एक साथ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना प्रभारी को कड़ाई से जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही देर रात चलने वाले प्रत्येक वाहनों का नंबर और चालक का नाम दर्ज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
