Jamshedpur News : समाज की उन्नति व प्रगति के लिए सामाजिक एकता को मजबूत बनाने की जरूरत

Jamshedpur News : साकची स्टील हाउस में झारखंड प्रदेश पान (तांती) स्वांसी समाज का वार्षिक पारिवारिक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 6:55 PM

साकची स्टील हाउस में वार्षिक पारिवारिक सह मिलन समारोह संपन्न

Jamshedpur News :

साकची स्टील हाउस में झारखंड प्रदेश पान (तांती) स्वांसी समाज का वार्षिक पारिवारिक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें घाटशिला, चक्रधरपुर, गम्हरिया, कांड्रा, आदित्यपुर, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, परसुडीह, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, मानगो, जुगसलाई समेत शहर के अन्य जगहों से सैकड़ों स्वजातीय बंधु शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने अपना-अपना परिचय दिया और सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व राजनीतिक उत्थान पर विशेष जोर दिया. कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर दास ने कहा कि समाज की उन्नति व प्रगति के लिए सामाजिक एकता को मजबूत बनाना होगा. इसके लिए समाज के युवा, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व आम नागरिक को सामाजिक कार्यों में अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा.इस अवसर पर अध्यक्ष दामोदर दास, कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर दास, ओमप्रकाश तांती, राजेंद्र दास, सच्चिदानंद गुप्ता, मनोज कुमार, शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है