Jamshedpur News : मानगो फ्लाईओवर निर्माण : ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, एक ही लेन से होगा आना-जाना

Jamshedpur News : मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी.

By RAJESH SINGH | March 13, 2025 1:14 AM

सड़क से सब्जी दुकानें हटेंगी, भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, हाइवे में रुकेंगी कोच बसें

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई मानगो फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक

Jamshedpur News :

मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. बैठक में फ्लाईओवर निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने और मानगो से डिमना की ओर वाहनों के सुगम आवागमन पर चर्चा की गयी.

प्रशासन ने निर्णय लिया कि डिमना रोड में ब्लू वेल स्कूल से दरभंगा डेयरी तक एक लेन से साकची आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन होगा. इस मार्ग पर यातायात सुचारु रहे, इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती, आवश्यक साइनबोर्ड लगाने और सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, अनधिकृत पार्किंग को हटाने और सड़क किनारे लगी सब्जी दुकानों को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है.भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाने और उन्हें वैकल्पिक मार्ग से संचालित करने का निर्देश दिया गया है. यात्री बसों को हाईवे पर चिन्हित बस अड्डों पर ही रोका जायेगा, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या न हो.उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे आम जनता को असुविधा न हो. बैठक में एसएसपी कौशल किशोर, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, डीटीओ धनंजय, उप नगर आयुक्त मानगो कृष्ण कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है