JAMSHEDPUR FC MATCH LOSS : चेन्नइयन एफसी ने जमशेदपुर को 5-2 से हराया

चेन्नइयन एफसी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 5-2 से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 11:31 PM

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 5-2 से हरा दिया. चेन्नइ की टीम की जीत में नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 25वें व 90 6वें, ब्राजीली मिडफील्डर लुकास ब्राम्बिल्ला ने 40 3वें और फॉरवर्ड इरफान याडवाड़ ने 57वें व 90वें मिनट में गोल किए. इस जीत के साथ ही चेन्नइयन एफसी ने जमशेदपुर पर लीग डबल पूरा किया. इरफान याडवाड़ को दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज, मरीना माचान्स द्वारा शानदार जीत से विदाई लेने से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल जरूर प्रसन्न होंगे. चेन्नइयन एफसी 24 मैचों में सात जीत, छह ड्रॉ और 11 हार से 27 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, रेड माइनर्स की प्लेऑफ से पहले हार से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित रूप से निराश होंगे. जमशेदपुर एफसी 24 मैचों में 12 जीत, दो ड्रॉ और 10 हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे से पांचवें स्थान पर लुढ़क गई है. जेएफसी के रे तचिकावा (18वें) व मोहम्मद सनन (62वें) ने एक-एक गोल किया. यह आइएसएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 16वां मुकाबला था. इसमें चेन्नइयन एफसी ने आठवीं बार जीत हासिल की. जबकि, जमशेदपुर एफसी ने तीन मैच जीते हैं. पांच मैच ड्रॉ रहे हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा चेन्नइयन एफसी का भारी रहा, क्योंकि उसने रिवर्स फिक्स्चर 5-1 से जीता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है