जमशेदपुर में हथियार सप्लाई का बड़ा नेटवर्क मुंगेर और लखीसराय में करता है काम, पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई

लखीसराय जेल में बंद जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड चूना शाह कॉलोनी के अपराधी औरंगजेब को जिला पुलिस जल्द रिमांड पर लेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जमशेदपुर में हथियार की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क मुंगेर-लखीसराय एरिया में काम करता है.

By Sameer Oraon | October 8, 2022 1:17 PM

लखीसराय जेल में बंद जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड चूना शाह कॉलोनी के अपराधी औरंगजेब को जिला पुलिस जल्द रिमांड पर लेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जमशेदपुर में हथियार की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क मुंगेर-लखीसराय एरिया में काम करता है. मामले में पहले भी कई इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. अपराधी औरंगजेब पहले भी कई बार हथियारों के साथ पकड़ाया था. इसलिए उसके एक बार कड़ाई से पूछताछ जरूरी है.

हथियारों की खरीद कौन करता है. उनका उपयोग किस रूप में किया जा रहा है. जमशेदपुर से हथियार मंगवा कर बाहर भी भेजे जा रहे हैं, इस गैंग में कौन-कौन शामिल है, आदि बातों की जानकारी जिला पुलिस हासिल करेगी.

आरोपी के साथ परिवार का कोई वास्ता नहीं :

मो सुबैद. इधर, औरंगजेब से जुड़े मामले में जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी मोहम्मद सुबैद ने बताया कि आरोपी का उनके या परिवार के साथ किसी तरह कोई वास्ता नहीं है. आरोपी के परिवार के साथ उनके पिता मोहम्मद नसीम का कोई मेल-मिलाप नहीं है. उनके पिता समाजसेवा का काम करते हैं. किसी तरह के अवैध कारोबार से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. इसके पूर्व भी कई बार औरंगजेब के पकड़े जाने पर उनके परिवार का नाम उछाला जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version