jamshedpur chess plyer devanjan sinha : नेशनल रैपिड चेस टूर्नामेंट में देवांजन का शानदार प्रदर्शन

रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 20-22 मार्च तक नेशनल रैपिड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | March 22, 2025 8:31 PM

जमशेदपुर. रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 20-22 मार्च तक नेशनल रैपिड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के युवा शतरंज खिलाड़ी देवांजन सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33वां स्थान किया. उन्होंने 11 राउंड कुल 7.5 अंक बनाए. प्रतियोगिता में 22 राज्यों के कुल 308 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें से 140 खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. इन 140 खिलाड़ियों में देवांजन सिन्हा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. देवांजन सिन्हा ने तीसरे राउंड में अंतराष्ट्रीय मास्टर ओडिशा के सम्बित पांडा को और 11वें राउंड में उत्सव चटर्जी को मात दी. वहीं, 10वें राउंड में देवांजन सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर साहिल डे के साथ ड्रॉ खेला. इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 88 फिडे रेटिंग मिली. वर्तमान में 1922 फीडे रेटिंग वाले देवांजन सिन्हा अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनने की ओर से हैं. अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनने के लिए कुल 2400 फीडे रेटिंग की जरूत होती है. टूर्नामेंट में जमशेदपुर के कुल 21 खिलाड़ियों ने शिरकत की. तमिलनाडु के ग्रैंड मास्टर पीए इनियान, जीएम एम प्रणेश व श्याम निखिल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस रैपिड प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है