Jamshedpur News : टाटा स्टील के लाइम प्लांट में खुला कैंटीन कियोस्क, कर्मचारियों को मिलेगा सस्ता और सुविधाजनक भोजन

Jamshedpur News : टाटा स्टील के लाइम प्लांट में कर्मचारियों की सुविधा के लिए नये कैंटीन कियोस्क का उद्घाटन किया गया. इसका शुभारंभ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने किया.

By RAJESH SINGH | March 13, 2025 7:33 PM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के लाइम प्लांट में कर्मचारियों की सुविधा के लिए नये कैंटीन कियोस्क का उद्घाटन किया गया. इसका शुभारंभ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) चैतन्य भानु भी उपस्थित थे.लाइम प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को अब नाश्ते और भोजन के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस नये कैंटीन में सस्ते दर पर नाश्ता, दिन का भोजन और रात का खाना उपलब्ध होगा. साथ ही, पानी, चाय, कॉफी सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी यहां मिलेंगे. इससे कर्मचारियों के समय की बचत होगी और उनकी उत्पादकता भी बढ़ सकती है.उद्घाटन समारोह में चीफ ऑफ एग्लोमरेट्स सुरजीत सिन्हा, चीफ लाइम प्लांट राजेश कुमार, चीफ एचआर मुकेश अग्रवाल, हेड एचआर प्रियंका पांडेय, हेड एचआर (स्टील) अभिषेक चटर्जी, हेड लाइम प्लांट अभिजीत बोस, हेड इलेक्ट्रिकल अरघो देव, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, सहायक सचिव अजय चौधरी, कमेटी मेंबर हेमंत कुमार और निखिल कुमार सहित लाइम प्लांट ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु इसी विभाग से चुनाव जीतकर यूनियन के अध्यक्ष बने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है