Jamshedpur News : सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य : उपायुक्त
Jamshedpur News : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति, दैनिक पंजी और संचिकाओं की जांच की.
टाटा लीज और सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण, कार्य संस्कृति में सुधार के निर्देश
Jamshedpur News :
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति, दैनिक पंजी और संचिकाओं की जांच की. उपायुक्त ने सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू करने और कार्य संस्कृति में सुधार के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन किया. पायी गयी कमियों को दूर कर दस्तावेजों को अद्यतन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, व्यय और भंडार पंजी में नियमित रूप से संधारण करने का आदेश दिया. इस दौरान परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, मृत्युंजय कुमार, एडीएसएस नेहा संजना खलखो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
