ISL JFC VS KERALA MATCH DRAW: आत्मघाती गोल से केरला ने जेएफसी से खेला ड्रॉ

कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स व जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया इंडियन सुपर लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:02 PM

जमशेदपुर. कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान केरला ब्लास्टर्स व जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के बीच शनिवार को इंडियन सुपर लीग का रोमांचक मैच खेला गया. यह मैच 1-1 गोल के साथ बराबरी पर खत्म हुआ. ब्लास्टर्स की तरफ से राइट विंगर कोरू सिंह ने 35वें मिनट में गोल किया. हार की ओर बढ़ रही जेएफसी के लिए 86वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स के सेंटर बैक मिलोस ड्रिनसिक राहत लेकर आयें. वह जेएफसी के एक अटैक को क्लियर करने के चक्कर में देंज तो अपने ही नेट में मार बैठे और जेएफसी को मुकाबले में बराबरी दिलवा दी. राइट-विंगर कोरू सिंह को गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज, ब्लास्टर्स की ड्रॉ से प्लेऑफ उम्मीदें टूटने से अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन जरूर निराश होंगे. केरला ब्लास्टर्स एफसी 22 मैचों में सात जीत, चार ड्रॉ और 11 हार से 25 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, रेड माइनर्स द्वारा ड्रॉ खेलने से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे. जमशेदपुर एफसी 22 मैचों में 12 जीत, दो ड्रॉ और आठ हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जेएफसी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है