नो इंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर सीएम सचिवालय ने दिया जांच का आदेश

आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय झारखंड सरकार ने जांच का आदेश दिया है.

By ASHOK JHA | April 19, 2025 8:57 PM

जमशेदपुर . शहर में नो एंट्री के समय में भारी वाहनों के प्रवेश करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच का आदेश दिया है. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री सचिवालय झारखंड सरकार से लिखित शिकायत की थी.नो इंट्री के समय में भी जमशेदपुर में शहर के अंदर भारी वाहन प्रवेश कर जाते है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. मंडल की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने डीएसपी हेडक्वार्टर 01, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह को जांच कर कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन भेजने की जिम्मेवारी सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है