Jamshedpur news. डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजित
प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी, संताली, तेलगु, राजस्थानी, मलयालम, ओड़िया, बांग्ला, खोरठा, मगही समेत अन्य भाषाओं में अपनी बातों को रखा
Jamshedpur news.
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रंभा बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर उपस्थित थीं. कॉलेज प्रबंधन की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्रिंसिपल डॉ जूही समर्पिता और वाइस प्रिंसिपल डॉ मोनिका उप्पल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर डॉ कबीर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भाषाई ज्ञान विभिन्न समुदायों के बीच अपनत्व बढ़ाता है. इस दौरान प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी, संताली, तेलगु, राजस्थानी, मलयालम, ओड़िया, बांग्ला, खोरठा, मगही समेत अन्य भाषाओं में अपनी बातों को रखा. मौके पर तृतीय एवं चौथे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों पर आधारित गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
