प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखने का निर्देश

Instructions to keep a close eye on election expenses

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 6:40 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी को लेकर बैठक की

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में चुनाव व्यय की निगरानी के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. डीडीसी मनीष कुमार एवं परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी के अलावा बैठक में सभी छह विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एइइओ) व लेखा दल के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार-प्रसार एवं अन्य कार्यों के लिए किये जाने वाले खर्चों के निगरानी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ ही खर्चों का रिकॉर्ड संधारण के लिए अलग-अलग रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर पैनी नजर रखें. प्रत्याशियों के लिए अधिकतम खर्च की सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है. प्रत्याशियों द्वारा किये गये प्रत्येक व्यय का नित प्रतिदिन अलग-अलग रजिस्टर में संधारित करना है. निर्धारित तिथि को राजनीतिक दल, प्रत्याशी के प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के व्यय निगरानी दल चुनावी खर्च के लेखा जोखा को आपस में मिलान करेंगे. ऐसे में सभी अपने-अपने तय कार्य प्रणाली के अनुसार कार्य करते हुए अभ्यार्थियों के व्यय का निरीक्षण सुनिश्चित करे. पूरी पारदर्शिता एवं सूक्ष्मता के साथ व्यय का लेखा-जोखा संधारित करें. उन्होंने सभी टीमों को तकनीकी आधार पर संपूर्ण कार्यों के निष्पादन पर भी जोर दिया.

पीडीआइटीडीए व्यय लेखा कोषांग ने कहा कि जिला के लिए व्यय पर्यवेक्षक नामित हो चुके हैं. व्यय निगरानी दल अभ्यर्थी द्वारा किये जा रहे सभी प्रकार के खर्चों का बारीकी से अवलोकन करना और उन्हें रजिस्टर में विधिवत अंकित करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. किस टीम का क्या रोल है, इस पर पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आपसी तालमेल स्थापित कर निर्वाचन के दायित्वों का निर्वाहन करें, ताकि लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे चुनावी खर्च पर नजर रखी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version