ISL JFC LOSS AGAINST NORTH EAST : अलाएद्दीन के ऐतिहासिक गोल की मदद से नॉर्थईस्ट जीता

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:33 PM

जमशेदपुर. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीम ने गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) 2024-25 के एक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-0 हराया. इस जीत के साथ ही हाईलैंडर्स ने रेड माइनर्स पर लीग डबल पूरा कर लिया. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की जीत में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने छठे और 81वें मिनट में दो गोल किये. दो गोल करने वाले अलाएद्दीन ने इंडियन सुपर लीग में इतिहास रच दिया है. अलाएद्दीन (20 गोल) आइएसएल के एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये. उन्होंने फेरान कोरोमिनास (2017-18 में 18 गोल) व बार्थोलोम्यू ओगबेचे (2021-22 में 18 गोल) जैसे दिग्गज स्ट्राइकरों को पीछे छोड़ दिया है. अलाएद्दीन अजारेई को ऐतिहासिक गोल दागने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जमशेदपुर एफसी 20 मैचों में 11 जीत, एक ड्रॉ और आठ हार से 34 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 21 मैचों में आठ जीत, आठ ड्रॉ और पांच हार से 32 अंक लेकर तालिका में छठे से चौथे स्थान पर आ गई है. मैच का आनंद लेने लगभग 11 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. छठे मिनट में हुआ पहला गोला मैच का पहला गोल छठे मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. मैच के 81वें मिनट में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने ऐतिहासिक गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 79वें मिनट में मिला, जब निखिल बारला ने अपने बॉक्स के अंदर राइट-विंगर थोई सिंह को गिराकर फाउल कर दिया और रैफरी आदित्य पुरकायस्थ ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया. इसके बाद अलाएद्दीन के राइट फुटर शॉट को एल्बिनो गोम्ज ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन गेंद वहीं उनके आगे रही और रिबाउंड पर मोरोक्कन विंगर ने दाहिने पैर से गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया. इसके साथ ही अलाएद्दीन एक सीजन में 20 गोल करने वाले आइएसएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दोनों टीमों के बीच था 16वां मुकाबला यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 16वां मुकाबला था. इसमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चौथी बार जीत हासिल की है. वहीं, जेएफसी ने छह मैच जीते हैं. छह मैच ड्रॉ रहे हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का भारी रहा, क्योंकि हाईलैंडर्स ने गुवाहाटी में रिवर्स फिक्स्चर में 5-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. मैच का पहला गोल छठे मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अपने हाफ दाहिनी तरफ से आए राइट-बैक रिदिम तलांग के लंबे थ्रू- पास का पीछा करते हुए राइट-विंगर थोई सिंह सबसे पहले गेंद तक पहुंचे और फिर उन्होंने बॉक्स के अंदर घुसते ही क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया, जिस पर मोरोक्कन विंगर ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोमेज के पास बचाव का कोई मौका नहीं था। यह इस सीजन में अलाएद्दीन का 19वां गोल था और वह एक आईएसएल सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 81वें मिनट में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने ऐतिहासिक गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 79वें मिनट में मिला, जब निखिल बारला ने अपने बॉक्स के अंदर राइट-विंगर थोई सिंह को गिराकर फाउल कर दिया और रैफरी आदित्य पुरकायस्थ ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया। इसके बाद अलाएद्दीन के राइट फुटर शॉट को एल्बिनो गोम्ज ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन गेंद वहीं उनके आगे रही और रिबाउंड पर मोरोक्कन विंगर ने दाहिने पैर से गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया। इसके साथ ही अलाएद्दीन एक सीजन में 20 गोल करने वाले आईएसएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले हाफ में दबदबा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का रहा, क्योंकि हाईलैंडर्स ने मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, हाईलैंडर्स ने 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण जमशेदपुर एफसी का 57 फीसदी रहा और मेजबान की ओर से छह प्रयास किए गए, जिनमें से मात्र एक शॉट टारगेट पर था लिहाजा गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 43 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की ओर से आठ प्रयास किए गए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रहे और एक पर गोल आया। यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 16वां मुकाबला है और आज, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चौथी बार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने छह मैच जीते हैं। छह मैच ड्रा रहे हैं। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का भारी रहा, क्योंकि हाईलैंडर्स ने गुवाहाटी में रिवर्स फिक्स्चर में 5-0 की शानदार जीत दर्ज की थी।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है