Jamshedpur News : राजस्थान सेवा सदन में नवनिर्मित लेबर रूम व ओटी का उद्घाटन

Jamshedpur News : जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में शुक्रवार को नवनिर्मित लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का उद्घाटन क्योसेरा प्रेसिजन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, तकाशी वकामात्सु द्वारा किया गया.

By RAJESH SINGH | March 28, 2025 7:50 PM

Jamshedpur News :

जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में शुक्रवार को नवनिर्मित लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का उद्घाटन क्योसेरा प्रेसिजन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, तकाशी वकामात्सु द्वारा किया गया. इस उद्घाटन समारोह में क्योसेरा प्रेसिजन टूल्स के निशांत पुजारा और श्वेता अग्रवाल भी उपस्थित थे.क्योसेरा कंपनी के सीएसआर फंड के तहत अस्पताल के लेबर रूम का नवीनीकरण और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना की गयी है. राजस्थान सेवा सदन के मानद महासचिव जगदीश खंडेलवाल ने वकामात्सु को अस्पताल की सेवाओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया.इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुरलीधर केडिया, दिलीप गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, मंटूलाल अग्रवाल, मनीष केडिया, दीपक रामुका, डॉ. ईश्वर मित्तल, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. श्रुति केडिया, डॉ. अंकिता रतन अग्रवाल, डॉ. सोनल, डॉ. नवीन लोढ़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है