Jamshedpur news. एमजीएम अस्पताल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने किया भोजन वितरण

मीठा, फल, ब्रेड, फ्रूट केक और केला भी बांटा गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 10:19 PM

Jamshedpur news.

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सालों से किये जा रहे भोजन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सरकारी स्कूल से रिटायर्ड मास्टर जमालुद्दीन ने अपने हाथों से एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदार,अटेंडर,अभिभावक के बीच भोजन वितरण किया गया. इसमें मुख्य रूप से मीठा, फल, ब्रेड, फ्रूट केक और केला बांटा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मास्टर जमालुद्दीन ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों की काफी सराहना की. उन्होंने वादा किया कि आने वाले समय में वे भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों में एक सदस्य के हैसियत से खड़े रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान, हाजी अजीज हसनैन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, अमरजीत, मासूम खान कॉन्ट्रैक्टर, एमजीएम अस्पताल से रिटायर्ड अमरनाथ, मोहम्मद शेरू, हाजी मोहम्मद अयूब अली, मोहम्मद फिरोज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है