जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स डिफॉल्टरों के लिए नोटिस जारी, बकाया शुल्क नहीं किया जमा तो बैंक खाते होंगे सील

जगसुलाई प्रशासन ने होल्डिंग टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा है कि 15 दिन में बकाया नहीं भरा तो बैक खाते सील करेगा. बता दें कि इन डिफॉल्टरों के बिल साल 2017 से 2021 तक का बकाया है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2022 10:21 AM

जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन ने पिछले सप्ताह बड़े होल्डिंग टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किया. नोटिस में 15 दिन में बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन आगे की कार्रवाई शुरू करेगा. वहीं, तीन नोटिस के बाद बकायेदारों के बैंक खाते सील किये जायेंगे. इतना ही नहीं प्रशासन बकाया टैक्स की वसूली कानूनी कार्रवाई करके करेगा. बकायेदारों में होटल के अलावा कॉमर्शियल बिल्डिंग, बहुमंजिली इमारत भी शामिल हैं.

वर्ष 2017-2021 तक बकाया :

जुगसलाई के विभिन्न इलाकों में होल्डिंग टैक्स के डिफॉल्टरों में वर्ष 2017-2021 के बीच का बकाया है. बकाया राशि देते समय नगर परिषद प्रशासन किस्त की सुविधा दे सकता है, लेकिन इसके लिए भी डिफॉल्टर को लिखित में आवेदन देना होगा. बकायेदारों में होटल के अलावा कॉमर्शियल बिल्डिंग, बहुमंजिली इमारत भी शामिल

जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन ने पिछले सप्ताह बड़े होल्डिंग टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किया. नोटिस में 15 दिन में बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन आगे की कार्रवाई शुरू करेगा. वहीं, तीन नोटिस के बाद बकायेदारों के बैंक खाते सील किये जायेंगे. इतना ही नहीं प्रशासन बकाया टैक्स की वसूली कानूनी कार्रवाई करके करेगा. बकायेदारों में होटल के अलावा कॉमर्शियल बिल्डिंग, बहुमंजिली इमारत भी शामिल हैं.

होल्डिंग टैक्स के बकायेदार, जिन्हें दिया गया नोटिस

1. रोशन आरा बेगम, गौरी शंकर रोड जुगसलाई-99,726 रुपये.

2. जेके सारस्वत,होटल राजहंस स्टेशन रोड-96,866 रुपये.

3. के सिंह, होटल ग्रीन पार्क, स्टेशन रोड-79,717 रुपये

4. जावेद इकबाल, हिल व्यू, मिलत्तनगर-70,656 रुपये.

5. विनोद कुमार शर्मा, शिव घाट रोड-65,296 रुपये

6. संकटा सिंह, वीरेंद्र, स्टेशन रोड-64,968

7. विजेंद्र देव झा, देवराज झा कॉम्प्लेक्स-64,800 रुपये

8 किरण देव, दुबे मुहल्ला-55,384 रुपये

9. संजय कुमार दुबे, दुबे मुहल्ला-52,488 रुपये

10. सीताराम अग्रवाल, एमइ स्कूल रोड-42,452 रुपये

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version