Indian Railways News : 9 मार्च से पुरी-आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन,चाईबासा होकर चलेगी

दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार को यात्री और मालगाड़ी ट्रेन की आमने-सामने हो गई. समय रहते ट्रेन के चालक की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 8, 2024 5:54 AM

जमशेदपुर : होली से पहले चाईबासा होकर पुरी-आनंद विहार-पुरी नई एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की रेलवे ने घोषणा की है. यह ट्रेन 9 मार्च से हर शनिवार को पुरी से चलेगी. वापसी में दस मार्च से हर रविवार को आनंद विहार से यह ट्रेन खुलेगी. 18427 पुरी आनद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस सुबह 4.15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन दोपहर 1.38 बजे चाईबासा होते हुए दूसरे दिन दोपहर आनदविहार पहुंचेगी. वापसी में 18428 आनंदविहार पुरी एक्सप्रेस शाम 5.20 बजे आनंदविहार से खुलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन चाईबासा दोपहर 1.23 बजे डंगुवापोसी होते हुए रात 11.55 बजे पुरी पहुंचेगी.


पहले से खड़ी थी मालगाड़ी, उसी पर आयी इस्पात एक्सप्रेस, हादसा टला

दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार को यात्री और मालगाड़ी ट्रेन की आमने-सामने हो गई. समय रहते ट्रेन के चालक की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी और वीरबांस रेलवे स्टेशन के बीच की है. जहां ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा टिटलागढ़ कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी ट्रेन आमने सामने हो गई. अचानक दोनों ट्रेन के चालक आमने-सामने ट्रेन देखकर एक दूसरे से संपर्क कर ब्रेक लगा दिया. इस्पात एक्सप्रेस का अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अपरा तफरी मच गयी. जब ट्रेन का ब्रेक लगा, तभी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा बतायी जा रही है. यह ट्रेन टाटानगर से चक्रधरपुर की ओर आ रही थी. यात्रियों ने जब नीचे उतारकर देखा तो ट्रेन के आगे महज 100 मीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी उसी रेल पटरी पर सामने से खड़ी थी. ट्रेन सही समय पर नहीं रुकती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. . काफी देर तक ट्रेन रुकने के बाद मालगाड़ी को पीछे किया गया. इसके बाद लाइन क्लियर कर इस्पात एक्सप्रेस को चक्रधरपुर की ओर रवाना किया गया. इस संबंध में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं. हालांकि, जानकार बताते हैं कि ऑटो सिग्नल सिस्टम होने के कारण ऐसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version