पुलिसकर्मियों को दिया गया प्राथमिक उपचार व कैमरा संचालन का प्रशिक्षण

ट्रैफिक और पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पुलिस एसोसिएशन के कार्यालय में प्राथमिक उपचार और जीपीएस मैप कैमरा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:23 AM

जमशेदपुर :

ट्रैफिक और पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पुलिस एसोसिएशन के कार्यालय में प्राथमिक उपचार और जीपीएस मैप कैमरा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया. इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक संजय सिंह ने कहा कि सड़क हादसा होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार करना आवश्यक है, ताकि घायल की जान बचायी जा सके. चेकिंग के दौरान इस बात का ख्याल रखे कि बेवजह लोगों को परेशान ना करें. ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर उनसे जुर्माना लिया जाये. ट्रैफिक पुलिस का काम राजस्व संग्रह करना नहीं है, बल्कि ट्रैफिक के नियमों का सही से पालन कराना है. इसके अलावा लोगों को जागरूक करना भी है. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के सेफ्टी मैनेजर प्रकाश गिरी और नवीन कुमार ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी पुलिसकर्मियों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है