Jamshedpur News : छात्रावास सहित अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग

Jamshedpur News : पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष रामवृक्ष महतो के नेतृत्व में गुरुवार को राजकीय पारा मेडिकल संस्थान के प्रशिक्षु छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

By RAJESH SINGH | May 9, 2025 1:40 AM

Jamshedpur News :

पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष रामवृक्ष महतो के नेतृत्व में गुरुवार को राजकीय पारा मेडिकल संस्थान के प्रशिक्षु छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. रामवृक्ष महतो ने कहा कि झारखंड में वर्ष 2006 से पारा मेडिकल संस्थान चल रहा है. एसोसिएशन की मांग है कि जमशेदपुर में जल्द से जल्द पारा मेडिकल कॉलेज, छात्रावास सहित अन्य सुविधाएं बहाल की जाये, अन्यथा वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डॉ इरफान अंसारी के काफिला को रोक कर अपनी मांगों से अवगत कराया था. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है