Jamshedpur news. देश में सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग
सनातन संस्कृति शक्ति संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
Jamshedpur news.
छोटा गोविंदपुर स्थित राजेंद्र इंटर महाविद्यालय के सभागार में रविवार को सनातन संस्कृति शक्ति संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हुई. इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन की कार्य प्रणाली, सांगठनिक संरचना, भावी योजना जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की. इसके साथ बैठक सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें भारत सरकार द्वारा सनातन बोर्ड का गठन, देश के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर कर स्थानीय स्वतंत्र इकाई का गठन, सनातन संस्कृति और धर्म जागरण के प्रति समर्पित साधु, सन्तों, मनीषियों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करवाने के साथ ही गौ रक्षा, संवर्धन और पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करवाना शामिल है.इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश, राष्ट्रीय संयोजक डॉ उमेश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री मनी भूषण कुमार, राष्ट्रीय सचिव डॉ मनोज सोनी, राष्ट्रीय जन संपर्क पदाधिकारी कुमार विश्वजीत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रीना सिंह, झारखंड प्रदेश संयोजक डॉ वेदिता सिंह के नेतृत्व में अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
