Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में पिछले चार साल से सीटी स्कैन मशीन खराब

Jamshedpur News : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में सीटी स्कैन मशीन पिछले चार साल से खराब है. इससे दूर-दराज से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को परेशानी हो रही है.

By RAJESH SINGH | April 3, 2025 1:22 AM

आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज में हो रही परेशानी

Jamshedpur News :

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में सीटी स्कैन मशीन पिछले चार साल से खराब है. इससे दूर-दराज से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को परेशानी हो रही है. प्रतिदिन लगभग 10-12 मरीज ऐसे आते हैं, जिनको सीटी स्कैन कराने को कहा जाता है. इस अस्पताल में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती है कि प्राइवेट लैब से महंगी जांच करा सकें. अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने के कारण इसका सीधा फायदा प्राइवेट कंपनी को हो रहा है. उसने पीपीपी मोड पर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगायी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे लेकर कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन एक ही टेंडर आने के कारण हर बार इसे रद्द कर दिया जाता है. इसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक ने विभाग को पत्र लिखकर गाइडलाइन मांगी है, ताकि सीटी स्कैन मशीन की खरीदारी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है