Corona Vaccination In Jharkhand : 101 वर्ष की बुजुर्ग मोहिनी एवं 90 वर्षीय सत्यराजन ने लगवाया कोरोना का टीका, कोरोना संक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहने का दिया संदेश

Corona Vaccination In Jharkhand, घाटशिला न्यूज : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीककरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान का सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं. घाटशिला प्रखंड के घिकुली गांव की निवासी 101 वर्षीय बुजुर्ग मोहिनी मांझी तथा पाटमहुलिया पंचायत के सत्यराजन मंडल ने आज अपनी इच्छा से कोरना का टीका लेकर समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित और स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 5:27 PM

Corona Vaccination In Jharkhand, घाटशिला न्यूज : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीककरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान का सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं. घाटशिला प्रखंड के घिकुली गांव की निवासी 101 वर्षीय बुजुर्ग मोहिनी मांझी तथा पाटमहुलिया पंचायत के सत्यराजन मंडल ने आज अपनी इच्छा से कोरना का टीका लेकर समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित और स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

जिला प्रशासन ने बुजुर्ग मोहिनी मांझी एवं सत्यराजन मंडल का आभार व्यक्त करते हुए सभी 45+ आयु वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे बिना किसी भ्रांति या अफवाह पर ध्यान दिए निर्भिक होकर कोविड-19 का टीका लेते हुए अपने परिवार और समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने में सहभागिता निभायें.

Also Read: Rajya Sabha Elections 2016 : हॉर्स ट्रेडिंग मामले में क्या झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अजय कुमार की मुश्किलें बढ़ेंगी, पीसी एक्ट जोड़ने को लेकर फैसला सुरक्षित

घाटशिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अब भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देते हुए टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने अपने पोषक क्षेत्र के समस्त नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए खुद भी टीका लें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने अपील की है कि अपने परिवार व समाज के स्वास्थ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टीका अवश्य लगायें. टीका पूरी तरह सुरक्षित है .

Also Read: JPSC News : झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी JPSC की मेरिट लिस्ट रद्द, 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version