Jamshedpur News : तालाब निर्माण पर रोक लगे, अन्यथा करेंगे आंदोलन

Jamshedpur News : सामाजिक सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजेश सामंत के नेतृत्व में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात की.

By RAJESH SINGH | May 10, 2025 1:10 AM

सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र

Jamshedpur News :

सामाजिक सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजेश सामंत के नेतृत्व में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बिरसानगर जोन नंबर-2 निवासी लोगेन सिंह भूमिज की जमीन पर तालाब निर्माण करने पर रोक लगाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि लोगेन सिंह भूमिज 50 वर्षों से जमीन पर खेतीबाड़ी करते आ रहे हैं. उनके पास अवैध दखल का खतियान भी है. फिर भी कुछ लोग जबरन तालाब खोदना चाह रहे हैं. अगर निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगायी गयी, तो संघ लोगेन सिंह भूमिज के समर्थन में आंदोलन करेगा. वहीं लोगेन सिंह भूमिज ने बताया उनकी जमीन के पास ही पहले से एक तालाब है. लेकिन कुछ लोग उनकी जमीन को कब्जा करने के मकसद से तालाब खोदना चाह रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड आंदोलनकारी नेता राज लकड़ा, मजदूर नेता ललित केरकेट्टा, बबलू महतो, धरमू सिंह भूमिज, शत्रुघ्न तांती, विजय मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है