Jamshedpur News : डिमना चौक पर कांग्रेस ने फूंका एमपी के उपमुख्यमंत्री का पुतला

Jamshedpur News : मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना पर की गयी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने डिमना चौक पर उनका पुतला दहन किया.

By RAJESH SINGH | May 17, 2025 12:58 AM

Jamshedpur News :

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना पर की गयी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने डिमना चौक पर उनका पुतला दहन किया. कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष मानगो ईश्वर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग यात्रा निकाल रहे हैं, ज्यादा अच्छा होता कि जगदीश देवड़ा जी को पार्टी से और उपमुख्यमंत्री पद से निकालते. कथित राष्ट्रवादी भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार सेना का अपमान किया जा रहा है, जो शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी के नेता सेना को अपमानित कर रहे हैं और बीजेपी इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में जुटी है. देश के सैनिकों का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. इस अवसर पर अखिलेश सिंह, राकेश दास, गोपाल यादव, संजय शर्मा, मोहन सिंह, दशरथ राय, कंचन कुमारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है